नगर विकास न्यास ने ई-लॉटरी में चयनित आवेदकों के दस्तावेज़ सत्यापन की तिथियाँ की घोषित
भीलवाड़ा।नगर विकास न्यास द्वारा विभिन्न योजनाओं में भूखण्ड आवंटन हेतु दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित ई-लॉटरी में सफल रहे आवेदकों के दस्तावेज़ों के सत्यापन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह सत्यापन कार्य सभा कक्ष में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा।
न्यास के अनुसार, ई.डब्ल्यू.एस श्रेणी के आवेदकों का दस्तावेज़ सत्यापन 11 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। इसके बाद एल.आई.जी श्रेणी के आवेदकों का सत्यापन 21 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक होगा। एम.आई.जी ‘ए’ श्रेणी के आवेदकों का सत्यापन 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक तथा एम.आई.जी ‘बी’ श्रेणी के आवेदकों का सत्यापन 16 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। वहीं एच.आई.जी श्रेणी के आवेदकों के दस्तावेज़ों का सत्यापन 27 दिसम्बर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक होगा।
सभी सफल आवेदकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उपरोक्तानुसार अपनी निर्धारित तिथि पर आवश्यक मूल दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होकर सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।
न्यास द्वारा जारी चेकलिस्ट के अनुसार आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अपने साथ आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे, जिनमें ट्रांसजेंडर हेतु जिला कलक्टर द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र, पत्रकार हेतु पीआरओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विकलांग हेतु मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र, सैनिक हेतु सैनिक कल्याण बोर्ड अथवा संबंधित संस्था से प्रमाण पत्र, एकल महिला हेतु निराश्रित एवं भूमिहीन होने का प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए संबंधित विभाग से प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, तीन वर्ष का आयकर रिटर्न तथा लॉटरी बुकलेट या ब्रोशर में वर्णित अन्य समस्त मूल दस्तावेज़ शामिल हैं।
नगर विकास न्यास ने सभी आवेदकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर दस्तावेज़ सत्यापन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि भूखण्ड आवंटन की कार्यवाही समय पर पूरी की जा सके।
