समेद शिखर तीर्थ यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, सूरत से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

Update: 2026-01-11 04:52 GMT


रायपुर हलचल।

जैन साजनान संघ सूरत द्वारा आयोजित समेद शिखर तीर्थ यात्रा को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस ऐतिहासिक और धार्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए समाजजन बड़ी संख्या में सूरत पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश पोरवाड़ ने हलचल को  बताया कि कुल 1120 तीर्थ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

उन्होंने बताया कि दानवीर भामाशाह बाबूलाल मांडोत सोडास सूरत तथा शांतिलाल कोठारी देवरिया अमरोली सूरत की ओर से यात्रा के लिए सराहनीय योगदान दिया गया है। यात्रियों को विशेष यात्रा किट वितरित की गई हैं, जिनमें दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा तथा सर्दी से बचाव के लिए बिस्तर, बेडिंग, सोल चद्दर जैसी सामग्री शामिल की गई है। इन किटों से यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी सहूलियत मिलेगी।

13 जनवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर सूरत रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। इस ट्रेन को समाजसेवी नरेंद्रकुमार मेहता एवं उनके परिवार द्वारा विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, ट्रस्ट पदाधिकारी, भामाशाह, महिला मंडल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।

आयोजकों ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने के लिए सेवा, समर्पण और सहयोग की मिसाल पेश की जा रही है। यात्रा के दौरान भोजन, आवास, स्वास्थ्य सुविधाओं और अनुशासन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यात्रा संचालन के लिए संघ की टीम में रमेश मेहता, भीकमचंद्र चावत, पवन दक, राजमल कालिया, विनोद भटेवरा, अशोक पोखरणा, प्रकाश दक, कैलाश मांडोत, सुरेश भंडारी, दिनेश मंडोत, भीकम दक सहित अन्य सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

 जीतो की यात्रा में थी थी खामियां, यात्रियों ने जताया था गुस्सा

 भीलवाड़ा संवाददाता के अनुसार  पिछले दिनों भीलवाड़ा से जीतों द्वारा  यात्रा आयोजित की गई थी, जिसे लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं। उस यात्रा के दौरान यात्रियों को कई प्रकार की अव्यवस्थाओं और दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। यात्रियों ने यात्रा प्रबंधन, ठहराव और भोजन व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई थी।

इतना ही नहीं, जहां भोजन की व्यवस्था की गई थी वह होटल नॉनवेज होने के कारण भी विवाद का विषय बना। जैन समाज की भावनाओं के विपरीत नॉनवेज होटल में भोजन बनाए जाने को लेकर समाजजनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। इस पूरे मामले ने काफी समय तक चर्चा का विषय बना रहा।

इन्हीं अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार समेद शिखर तीर्थ यात्रा के आयोजकों द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आयोजक समिति ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की धार्मिक भावनाओं, शुद्ध आहार, स्वच्छता और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो और यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से संपन्न हो सके।

Similar News