श्री बाबाधाम पर 995वां सुन्दरकाण्ड पाठ में उमड़ा जनसमूह
भीलवाड़ा - श्री बाबा धाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में मां के दरबार में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। मानवता के लिये किसी की प्राण रक्षा हेतु रक्तदान स्वयं को, अपने रिश्तेदारों एवं मित्रों को प्रेरित करें। ’’न चढ़ता है पैसा, न चढ़ता है दान ऐसा हैं
श्री बाबाधाम गरीब, बेसहारा लोगों के लिये, हर वर्ष होता हैं रक्तदान’’
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा धाम पर अपनी परम्परा को निभाते हुये एवं मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दायित्व का समर्पण भाव रखत हुये श्री बाबा धाम मंदिर प्रांगण मंे माता रानी के दरबार में गुरू पूर्णिमा के अति शुभ अवसर पर रक्तदान व वृक्षारोपण होगा।
गुरू पूर्णिमा पर विशेष 20.07.2024 शनिवार को सांयकाल 8 बजे से 995वां सुन्दरकाण्ड पाठ श्री बाबा धाम पुलिस लाईन के आगे श्याम नगर पर हुआ। एक माला मंे 108 सुन्दरकाण्ड पाठ होते है। यह श्री बाबा धाम का 995वां सुन्दरकाण्ड पाठ है। श्री बाबा धाम के विधान के अनुसार साप्ताहिक सुन्दरकाण्ड पाठ प्रत्येक शनिवार को होता है, जिसमें प्रत्येक भक्तजन को श्री बालाजी की ज्योत लगवाई गई तथा प्रत्येक भक्तजनों को श्री बालाजी की प्रार्थना लगाकर आरती का अवसर प्रदान किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तजनों ने आकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण की। इस विशेष अवसर पर कई नेतागण, समाजसेवी, धर्मप्रेमी आए। श्री बाबा धाम के अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल ने बताया कि ठीक 10.00 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ पूर्ण हो गया। 10.15 बजे आरती हुई सभी भक्तजनों ने पधारकर धर्म का लाभ लिया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार 21.07.2024 को रक्तदान किया जा रहा है। भक्तों ने रक्तदान के लिये अपने-अपने नाम लिखवा दिये है और भी कोई भक्त रक्तदान करना चाहे तो वह रविवार 21.07.2024 को सुबह 9.15 बजे के बाद श्री बाबाधाम मंदिर आ सकता है। रक्तदान महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टरों व स्टॉफ के सहयोग से होगा। ये सारा रक्त एक्सीडेन्टल केस व गरीब बेसहारा लोगों के लिये काम में लिया जायेगा। वृक्षारोपण भी हरियालो राजस्थान से प्रेरित होकर ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ लगाये जायेगें।
रक्तदान के लिये जो भी मां के दरबार में रक्तदान करना चाहे वे भक्तजन सादर आमंत्रित है। पधार कर धर्म का लाभ लेवें।