थप्पड़बाज SDM की ‘ड्रामा लाइफ’ उजागर: लव मैरिज, तलाक, दूसरी शादी और अब सस्पेंशन तक!

Update: 2025-10-24 06:57 GMT



भीलवाड़ा/जयपुर।

थप्पड़ मारकर खुद थप्पड़ खाने वाले राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी SDM छोटू लाल शर्मा अब सिर्फ ‘थप्पड़कांड’ के लिए नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी की फिल्मी कहानी के लिए भी चर्चा में हैं। एक वक्त कॉलेज रोमांस से शुरू हुई प्रेमकहानी अब तलाक, दूसरी शादी और पांच बच्चों की जिम्मेदारी तक पहुंच चुकी है।




 


💔 कॉलेज रोमांस से शादी तक, फिर बिखरा रिश्ता




 छोटू लाल की पहली पत्नी पूनम जाखोड़िया वही महिला हैं, जिन्होंने उनके संघर्ष के दिनों में हर कदम पर साथ दिया। दोनों कॉलेज में लेक्चरर थे— वहीं से शुरू हुआ प्यार, और फिर शादी। पूनम कहती हैं, “मैंने उसकी पढ़ाई तक के लिए पैसे दिए, मगर जब वो SDM बना तो सब बदल गया। गुस्से में मारपीट तक करने लगा।”

शादी से दोनों के दो बच्चे हुए जो आज भी भीलवाड़ा के एक नामी स्कूल में पढ़ते हैं। पूनम का कहना है— “वो कहता था मैं SDM हूं, तुम बूढ़ी लगती हो… अब दूसरी शादी करूंगा।”


😷 कोरोना काल में रचा ‘तलाक का प्लान




 


पूनम के मुताबिक, कोरोना काल में छोटू लाल ने बच्चों की पढ़ाई के बहाने उन्हें पिलानी भेजा और धीरे-धीरे दूर हो गया। 2023 में अचानक तलाक के कागज आए, जिन पर पूनम के फर्जी सिग्नेचर थे। अब उन्होंने मामला जोधपुर हाईकोर्ट में दायर किया है।

पूनम कहती हैं, “मैं आज भी उसके नाम का सिंदूर लगाती हूं, क्योंकि कागजों से रिश्ता खत्म नहीं होता।”




 



💍 2024 में दूसरी शादी, अब पांच बच्चों की जिम्मेदारी




पहली पत्नी से अलग होकर छोटू लाल ने 2024 में दीपिका व्यास से दूसरी शादी कर ली। दीपिका फिलहाल भीलवाड़ा की अंसल कॉलोनी में रहती हैं। उनके साथ छोटू लाल का दो माह का बेटा है, साथ ही उनके दिवंगत भाई के दो बच्चे और पहली पत्नी के दो बच्चे, यानी दीपिका पर पांच बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी

🧾 थप्पड़कांड में फंसे SDM बोले— “वीडियो एडिटेड है

जसवंतपुरा CNG पंप पर थप्पड़ मारने और फिर खुद थप्पड़ खाने वाले छोटू लाल ने अपनी सफाई में कहा— “वीडियो एडिट किया गया है। पंपकर्मी ने मेरी पत्नी से अभद्रता की, इसलिए विरोध किया।”

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ। सरकार ने उन्हें फौरन सस्पेंड कर दिया और मुख्यालय जयपुर कर दिया।


💣 पहली पत्नी का पलटवार— “वो हमेशा गुस्सैल और घमंडी था”

पूनम ने कहा— “उसका गुस्सा नया नहीं है। एक बार मेले में झूले वाले को भी थप्पड़ मार दिया था, सिर्फ इसलिए कि उसने कहा था थोड़ी देर रुको। SDM बनने के बाद पावर का नशा ऐसा चढ़ा कि खुद पर भी काबू नहीं रहा।”




 


📱 सोशल मीडिया पर ‘थप्पड़बाज SDM’ ट्रेंड में

भीलवाड़ा के जसवंतपुरा पंप पर हुई घटना का वीडियो अब पूरे राजस्थान में **#ThappadbaazSDM

Similar News