1 महीने पहले पुलिया टूटने से पहले रिपोर्ट दी अब टूटने के बाद चेता प्रशासन मिट्टी डालकर की जा रही खाना पूर्ति

By :  vijay
Update: 2024-07-28 17:58 GMT

शक्करगढ़

बारिश का मौसम शुरू होने से पूर्व ही टिटोडा जागीर सरपंच संतोष देवी शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को एक महीने पहले सूचना देकर क्षेत्र की पुलिया से अवरोध हटाने को लेकर लिखा था लेकिन सार्वजनिक विभाग ने इस और ध्यान आकर्षित नही किया इसी के परिणाम स्वरूप शनिवार को हुई बारिश से पानी की आवक के बाद पुलिया क्षति ग्रस्त हो गई ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे विभाग के विनोद यादव ने पुलिया के उपर ग्रेवल व मिट्टी डलवाई सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल शर्मा ने बताया की एक जुलाई को सार्वजनिक निर्माण विभाग को खेरूना से मेवासा जाने वाली पुलिया सहित अन्य रास्तों पर बन रहे पुलिया की मोका स्थिति अवगत कराई साथ ही बताया की खेरुणा से मेवासा जाने वाले रास्ते की पुलिया के झाड़ियां फंसी हुई है साथ ही पुलिया की छत पर भी गड़ा हो गया लेकिन विभाग ने कोई धयान नही दिया शनिवार को पुलिया की छत पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो जाने के बाद विभाग हरकत में आया और मौके पर ग्रेवल और मिट्टी डालकर खाना पूर्ति की गई

Similar News