फॉर्च्यूनर कार से 133 किलो डोडा चूरा जब्त, तस्कर फरार

Update: 2025-08-29 13:34 GMT

भीलवाड़ा ‌। जिले की फूलिया कलां थाना पुलिस ने डीएसटी के साथ कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर कार से 133 किलो डोडा चूरा जप्त किया है। इससे पहले दोनों ही तस्कर पैदल ही भाग छूटे। पुलिस ने जब्त डोडा चूरा की कीमत 13 लाख रुपए बताई गई है।

फुलिया कला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में मादक पदार्थों की दर पकड़ के लिए अभियान चलाया जारहा है। इसी के तहत 28 अगस्त को थाना प्रभारी सिंह पुलिस और डीएसटी के जाब्ते के साथ फारवर्ड पुलिस चौकी के सामने पहुंचे और नाकाबंदी शुरू की इस दौरान शाहपुरा की ओर से एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कर आई जिसके आगे नंबर प्लेट पर गुजरात के नंबर लिखे हुए थे। इसके अलावा उक्त वाहन में सीटों पर दो व्यक्ति बैठे नजर आए। पुलिस ने वाहन को रुकवाने का प्रयास किया तो यह है वहां तेज गति से गुलाबपुरा की ओर भागने लगा इसके चलते आगे एक अन्य पुलिस टीम ने ब्रूस्टर लगाकर कर का टायर पंचर कर दिया इसके बाद चालक कर को भगत रहा इसके बाद फॉर्च्यूनर को चालक ने इंडिया की ओर घुमा दिया पुलिस ने पीछे किया था इंडिया गांव से रणजीतपुरा रोड के पास माताजी मंदिर के कच्चे रास्ते की ओर वह फॉर्च्यूनर को ले गया पुलिस भी पीछा करती रही। पुलिस जब कालका माता मंदिर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंची तो वहां फॉर्च्यूनर लावारिस हालत में खड़ी मिली उसमें सवार दोनों लोग भाग छूटे थे पुलिस ने फॉर्च्यूनर की तलाशी लिए तो उसमें 7 प्लास्टिक के कट्टों में 133 किलो डोडा चूरा मिला पुलिस में फॉर्च्यूनर सहित डोडा चूरा को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।केस की अग्रिम जांच बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद के जिम्मे की गई है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी राठौर के साथ सहायक उप निरीक्षक भागचंद हेड कांस्टेबल नवरतन, गोपाल लाल, प्रभु सिंह डीएसटी के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल मनीष, सुरेश, शिवराम, राकेश, कन्हैयालाल, गोपाल और शंकर लाल शामिल थे

Similar News