चिकित्सा व दवा वितरण शिविर में 67 रोगी लाभान्वित

By :  vijay
Update: 2025-04-07 11:49 GMT
चिकित्सा व दवा वितरण शिविर में 67 रोगी लाभान्वित
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा ने रविवार को शास्त्रीनगर स्थित भारत विकास भवन पर निशुल्क चिकित्सा व दवा वितरण शिविर लगाया। अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि 35 रोगियों को मधुमेह दवा दी गईं। एक्यूप्रेशर विधि से 4 रोगियों की सरोज पोद्दार व वंदना अग्रवाल ने चिकित्सा की। 28 रोगियों फिजियोथेरेपी चिकित्सा डॉ. वर्षा काबरा ने की। जगदीश काबरा, बलवंत लड्डा, पारसमल बोहरा, डीपी अग्रवाल, बालकिशन पारीक, प्रदीप हिम्मतरामका का सहयोग रहा। 

सेवा प्रकल्प के तहत शाखा के पास 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन निशुल्क रोगियों को उपचार के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर मशीन रोगियों को निशुल्क उपचार के लिए दी हुई है। इसके साथ ही मेडिकल उपकरण बैंक प्रकल्प के तहत तीन फोल्डिंग बेड , दो व्हीलचेयर ,एक वॉकर, एक नेबुलाइजर एवं एक फेलगम सक्शन मशीन भी रोगियों को निशुल्क उपलब्ध की हुई है।

Tags:    

Similar News