68 वी जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन
गंगरार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल गंगरार में चल रही पांच दिवसीय 68 वी जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक झंवर ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक खिलाड़ियों में प्रतिभाओं को तराशे जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके और क्षेत्र का नाम रोशन हो सके।खेल में हार जीत तो लगी रहती है,लेकिन हार से निराश न होकर प्रयत्न करने वाले की जीत अवश्य ही निश्चित होती है।
खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सुरेश चंद्र शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 5 दिनों से चली आ रही प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने मैदान में अनुशासन का परिचय देते हुए खेल को खेल की भावना से खेला जिसमे शुक्रवार को हुआ जिसमें सुबह छात्र वर्ग के फाइनल मैच खेले गए जिसमे अण्डर 17 वर्ग में डी पी डब्लू एस निंबाहेड़ा यू एस ओस्तवाल के मध्य हुआ जिसमे डी पी डब्लू एस निम्बाहेड़ा विजेता रही जबकि 19 वर्ष छात्र में गंगरार ओर डी पी डब्लू एस निबहेड़ा के मध्य हुआ जिसमे डी पी डब्लू एसनिम्बाहेड़ा विजेता रही वही छात्रा वर्ग के 17 वर्ष में विजेता सेंट्रल अकेडमी ओर उप विजेता us ओस्तवाल रही वही 19 वर्ष छात्रा में संस्कार स्कूल विजेता और महात्मा गांधी ओछड़ी उप विजेता रही । और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवनी , नंदनी राणावत, रहे । विद्यालय के संस्था प्रधान विद्या आर्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर हुक्मीचंद लोढ़ा, राजेंद्र शर्मा, बाबु लाल बालोटिया,शांति लाल माली,राजेंद्र सेन,भेरू रायका,गोपाल शर्मा,युवा नेता भरत तेली एवं निर्णायक मंडल एवं शारीरिक शिक्षक व विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।