झंडे की रस्म के साथ आसींद में हजरत मुहम्मद अब्दुल कय्यूम शाह रहमतुल्लाह का 91 वा सालाना उर्स शुरू

By :  vijay
Update: 2025-04-06 06:52 GMT
  • whatsapp icon

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे में दरगाह बगीची में हजरत मुहम्मद अब्दुल कय्यूम शाह रहमतुल्लाह का 91 वा उर्स कल शनिवार को झंडे की रस्म में साथ ही शुरू हो गया है, आज रविवार को बाद नमाजे फजर आस्ताने पर कुरानख्वानी हुई और सुबह मजार शरीफ पर चादर शरीफ पेश की गई, आज शाम को भी मजार शरीफ पर चादर शरीफ पेश की जाएगी वही रविवार और सोमवार को बाद नमाजे ईशा महफिले मिल्लदुन्नी के बाद महाफिल्र ए कव्वाली का भी प्रोग्राम होगा जिसमे बाहर से आए कव्वाल सूफियाना कलाम के साथ हजरत मुहम्मद अब्दुल कय्यूम शाह रहमतुल्लाह की शान में कलाम पेश करेंगे और दोनो रात को मजार शरीफ पर गुसल दिया जाएगा तथा मंगलवार को सुबह कुरानख्वानी के साथ महफिलें कव्वाली का दौर चलेगा और दिन में 1 बजे कुल की रस्म अदायगी की जाएगी, उर्स के दौरान बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए दरगाह उर्स कमेटी की ओर से जायरीनों के ठहरने और खाने के लिए लंगर का भी माकूल इंतजाम किया है।

 

Tags:    

Similar News