झूलेलाल मन्दिर में कार्यकारिणी की घोषणा, विधानी अध्यक्ष सखरानी बने महामंत्री

Update: 2024-09-05 12:02 GMT

भीलवाड़ा (पिकू खोतानी) स्थानीय नाथद्वारा सराय स्थित भगत हेमराजमल झूलेलाल सनातन मन्दिर में गुरूवार को दादा हेमराजमल भगत साहेब सेवा समिति की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें गुलशनकुमार विधानी को अध्यक्ष व हरीशकुमार सखरानी को महामंत्री बनाया गया. इसी प्रकार चीजनदास फतनानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेश खोतानी को उपाध्यक्ष, किशोर पार्दासानी को संगठन मंत्री, खेमचंद ठारवानी को कोषाध्यक्ष, हेमंत भगत, जय गुरनानी, व भानुप्रताप को मंत्री, मूलचंद बहरवानी को प्रवक्ता मनोनीत किया गया.

अध्यक्ष गुलशनकुमार विधानी ने संस्था का संरक्षक भगत टेऊंराम को जबकि गोर्धन जेठानी को प्रमुख सलाहकार मनोनीत किया.

सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि धर्मू गुरनानी, परमानंद तनवानी, धर्मेंद्र देवनानी, लखन मूलचंदानी, विजय पेशवानी, नारायणदास गुरनानी, अशोक केवलानी व नानकराम जेठानी सहित परमानंद डोडवानी को मन्दिर व्यवस्था हेतु अधिकृत किया.

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हीरालाल गुरनानी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।

इस दौरान पूज्य झूलेलाल साहब के बहराना साहेब की स्थापना कर पप्पू भगत की ओर से भजन-संगत, पारंपरिक छेज सहित कीर्तन भी किया गया। प्रारंभ में अध्यक्ष ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया। अध्यक्ष विधानी ने कहा कि मन्दिर में वर्ष पर्यंत मासिक चंद्रोत्सव, अर्ध चैटिचंद्र व वार्षिकोत्सव चेटीचंद्र पर कीर्तन- जागरण जैसी अनेक धार्मिक गतिविधियां अनवरत आयोजित की जाएंगी।

बाद में सभी उपस्थित स्त्री-पुरुष सिंधी समाजजनों ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी। वरिष्ठ समाजसेवी भगवानदास भाटिया के जन्मोत्सव पर उनका समिति की ओर से अभिनंदन भी किया गया। अंत में आरती व पल्लव के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया।

Similar News