गंगा यमुना लोक सेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन

By :  vijay
Update: 2025-03-27 13:28 GMT
गंगा यमुना लोक सेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा -आज गंगा यमुना लोक सेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन एवं समिति अध्यक्ष डॉ. टी.एस. चौधरी की अध्यक्षता एवं श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर के महंत एवं पुजारी   लालबाबा एवं मुरली  पाण्डेय के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में पिछले सालों में समिति द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों यथा विद्यालयों में पठन सामग्री वितरण, मूक बधिर विद्यालय में विद्यार्थियों के उपयोग में आने वाली सामग्री, चिकित्सा क्षेत्र में किए गये कार्यों तथा समिति के आय-व्यय के ब्यौरे की समिति सभा में प्रस्तुत किया गया।

साथ ही समिति संविधान में किए गये संशोधनों का भी अनुमोदन कराया गया।

समिति उपाध्यक्ष थान सिंह चन्देल, सचिव अमित शर्मा एवं कोषाध्यक्ष बलराम मदौरिया आदि वरिष्ठ साथियों का अप्रतिम योगदान रहा। वी.के. मिश्रा, पुरूषोतम शर्मा, विनोद शर्मा, राधेश्याम शर्मा, मंगलाराम पाठक, श्याम बिहारी आदि उपथित थे। उमाशंकर शर्मा को समिति का तदर्थ सभापति मनोनीत किया गया।

Tags:    

Similar News