बास्केटबॉल के खिलाड़ियों ने लहराया जिले में परचम
By : vijay
Update: 2024-09-20 11:27 GMT
रायला | जिलास्तरीय बास्केटबॉल विद्यालयी प्रतियोगिता में सरदार नगर की सरकारी व निजी विद्यालयों की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया , कोच शाहरुख पठान ने बताया कि रायला में आयोजित 14 वर्षीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दोनो ही सरदार नगर की टीमों के बीच हुआ जिसमे प्रताप स्कूल की टीम ने विजय हासिल की व उपविजेता सरदार नगर की सरकारी स्कूल की टीम रही वही 17 वर्ष व 19 वर्षीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता मॉडल स्कूल शाहपुरा में आयोजित हुई जिसमे 17 वर्ष की टीम विजेता व 19 वर्ष की टीम उपविजेता रही , इसके साथ ही इस वर्ष सरदार नगर के कुल 18 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है, जो आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।