
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कार्यकारिणी में प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर लाल काबरा, प्रांतीय समन्वयक गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश तापड़िया, राधेश्याम अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, प्रांतीय वित्त सचिव अमित सोनी को बनाया गया। प्रांतीय संयोजक संपर्क रजनीकांत आचार्य, प्रांतीय संयोजक सेवा सर्वेश विजय, प्रांतीय संयोजक संस्कार अरुण बाहेती, प्रांतीय संयोजक महिला सहभागिता कमलेश बंट, प्रांतीय संयोजिका पर्यावरण रेखा जैन को बनाया गया। प्रांतीय संयुक्त महासचिव भीलवाड़ा और राजसमंद शिवम प्रहलादका, प्रांतीय संयुक्त महासचिव अजमेर और ब्यावर सुरेश चंद्र गाबा, प्रांतीय संगठन सह सचिव दिनेश शारदा भीलवाड़ा, प्रांतीय संगठन सहसचिव अजमेर राजेश कामदार, प्रांतीय संगठन सह सचिव राजसमंद ब्यावर अमरचंद मुंदड़ा, प्रांतीय प्रभारी शाखा एवं सदस्यता विस्तार अजय सोमानी जिला समन्वयक भीलवाड़ा महावीर सोनी जिला सह समन्वयक भीलवाड़ा कैलाश आचार्य, जिला समन्वयक अजमेर अमित चौकड़ीवाल, जिला सह समन्वयक अजमेर मोहित पाराशर, जिला समन्वयक राजसमंद नवीन असावा, जिला समन्वयक ब्यावर जितेंद्र पीपाड़ा, शहर समन्वयक भीलवाड़ा श्याम कुमावत, शहर समन्वयक अजमेर रामचंद्र शर्मा, शहर समन्वयक किशनगढ़ श्याम सुंदर दरगढ़, शहर समन्वयक ब्यावर अनिल भराडिया को बनाया गया। प्रांतीय प्रभारी नव संवत्सर कैलाश जैन, प्रांतीय प्रभारी सामूहिक सरल विवाह दिनेश वैष्णव, प्रांतीय प्रभारी कुटुंब प्रबोधन प्रवीण जैन, प्रांतीय प्रभारी रक्तदान नेत्रदान देहदान देवराज सुल्तानिया, प्रांतीय प्रभारी स्वास्थ्य परिक्रमा एवं योग शिविर मुकेश शर्मा, प्रांतीय प्रभारी निशक्तजन एवं वनवासी सहायता संजय बम्ब, प्रांतीय प्रभारी स्थाई प्रकल्प सुरेश गोयल, प्रांतीय प्रभारी ग्राम बस्ती स्वच्छता नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा वीरेंद्र सिंह राठौड़, प्रांतीय प्रभारी एक शाखा एक गांव ज्ञानचंद हरवानी को बनाया गया। प्रांतीय प्रभारी भारत को जानो ज्योति माहेश्वरी, सह प्रभारी परीक्षित नामधर, प्रांतीय प्रभारी राष्ट्रीय समूह गान एवं लोकगीत राजेश चेचानी, सह प्रभारी अनुज मुछाल, प्रांतीय प्रभारी गुरु वंदन छात्र अभिनंदन डूंगरचंद जैन, प्रांतीय प्रभारी युवा एवं बाल संस्कार बालमुकुंद डाड को बनाया गया। प्रांतीय प्रभारी संस्कृति सप्ताह शारदा चेचानी, प्रांतीय प्रभारी अभिरुचि शिविर वंदना बाल्दी, प्रांतीय प्रभारी महिला जागरूकता एवं आत्मरक्षा वंदना बाबेल, प्रांतीय प्रभारी आत्मनिर्भर एवं एनीमिया मुक्त भारत सोनिया गुड्डू बंग, प्रांतीय प्रभारी बेटी बचाओ रिंकू सोमानी, प्रांतीय प्रभारी पर्यावरण प्रिंस लोढ़ा को बनाया गया।