भीलवाड़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पण्डित राजकुमार जवड़ा स्मृति भीलवाड़ा कत्थक समारोह 2025 का आयोजन स्थानीय महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल) में 19 व 20 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा।
समारोह में जयपुर कत्थक केन्द्र कत्थक गुरू श्री चेतन कुमार एवं भवदीप जवड़ा के निर्देशन में 100 से अधिक नृत्यांगनाऐं जयपुर कत्थक घराने के विशुद्ध प्रस्तुतियां देगी।
सचिव रमा पचिसिया के अनुसार 20 अप्रैल को दिल्ली की विश्व विख्यात कथकार अमित खींची, गौरव जवड़ा, हिमानी, चेतन जवड़ा, भवदीप जवड़ा, मनस्वी पचिसिया प्रस्तुतियां देगें। संगतीकार के रूप में दिल्ली के मोहित गंगानी, सिद्धांत, जयपुर के पं. रमेश मेवाल (गायन), किशन कत्थक (सितार), अमरूद्दीन खां (सारंगी), मोहित चौहान (तबला) पर संगत करेगें। पं. राजकुमार जवड़ा स्मृति नृत्यदीपप्ति सम्मान सुत्री अंकिता राणावत को प्रदान किया जाएगा।