बीजेएस यूथ विंग ने फूड ड्राइव के तहत 2 जगह पर 425 बच्चों को कराया भोजन

Update: 2025-08-16 09:29 GMT

उदयपुर। भारतीय जैन संघटना उदयपुर की युथ विंग की ओर से मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में संचालित फूड ड्राइव के तहत 14 वी फूड ड्राइव का आयोजन शनिवार को उदयपुर में बीजेएस संस्थापक शांतिलाल मुथा के जन्मदिवस पर दो स्थानों पर एक साथ किया गया। पहली फूड ड्राइव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरो का गुड़ा अंबेरी में आयोजित हुआ। जहां पर 425 बच्चों को भोजन करवाया गया। दूसरी फूड ड्राइव का आयोजन समिधा दृष्टि आश्रम, गोवर्धन विलास सेक्टर 14 में किया गया जहां पर 45 दृष्टिहीन बच्चों को भोजन करवाया गया। बीजेएस उदयपुर यूथ विंग द्वारा फूड ड्राइव का अभियान विगत 14 महीने से अनवरत चल रहा है।

भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि भारतीय जैन संघटना युथ विंग के अन्न को मत बर्बाद करो, जरूरतमंद को दान करो थीम पर सेवा कार्य किया गया। जिसमें आश्रय सेवा संस्थान में 51 बच्चों को एक साथ बैठा कर भोजन करवाया गया। भोजन वितरण कार्यक्रम में यूथ विंग अध्यक्ष जय चौधरी, कार्यक्रम संयोजक वैभव जारोली, कार्यक्रम संयोजक यश परमार,भाविक पोखरना, निमित लोढ़ा, भाविन कच्छारा, कपिश जैन,प्रीत चपलोत, लवीश महात्मा,सर्वेश जैन, हर्ष जैन, मुकुल जैन, मनन कोठारी, वात्सल्य मारु आदि उपस्थित थे।

Similar News