
उदयपुर । मुख्यमंत्री जल स्वाबलम्बन अभियान 2.2 द्वितीय चरण की कार्य योजना का जिला स्तरीय समिति में अनुमोदन हेतु बैठक 15 अप्रेल को सुबह 10 बजे जिला परिषद सभागार मंे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रिया डाबी ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वाबलम्बन अभियान 2.2 द्वितीय चरण की कार्य योजना (डीपीआर) का अनुमोदन, मुख्यमंत्री जल स्वाबलम्बन अभियान 2.1 प्रथम चरण की प्रगति की समीक्षा, जल शक्ति अभियान एवं जल संचय जन भागीदारी की प्रगति की समीक्षा एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सांसद, विधायकगण, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख आदि भी आमंत्रित किया गया है। सीईओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवष्यक सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिए हैं।