मेजा की दांयी व बांयी नहर की मरम्मत की मांग, पूर्व मंत्री जाट के नेतृत्व में किसानों ने सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-09-18 08:24 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । मेजा बांध की दांयी व बांंयी मुख्य नहर की मरम्मत की मांग को लेकर मांडल व सुवाणा के किसानों ने पूर्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है।


Full View


पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बताया कि इस साल मेजा बांध में अच्छा पानी आया है जो किसानों के लिए खुुशी की बात है। लेकिन रबी फसल की सिंचाई के लिए मेजा बांध से जो किसानों को पानी दिया जाता है वे दोनों नहरें दांयी व बायीं मुख्य नहरें है जो खुद बुर्द हो चुकी है उनके रख रखाव की अति आवश्यकता है। दोनों नहरें जर्जर स्थिति में होने से इस साल काश्ततकारोंं के खेतों में पानी पहुंचना दुर्लभ होगा। इस वर्ष बांध में पानी की अच्छी आवक होने से सिंचाई के लिये नहरों में पानी छोड़ा जाना निश्चित है। लेकिन खेतों तक पानी नहीं पहुंचकर बीच रास्ते में ही खुर्द बुर्द होने की पूर्ण संभावना है। नहरों से बांध का पानी बेकार न हो और किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके इसके लिए मेजा बांध की दांंयी व बांयी मुख्य नहरों एवं माइनर शाखाओं पर हेड से टेल तक रख रखाव हेतु बजट जारी कर नहरों की मरम्मत करावें ताकि काश्तकारों को खेतों में बांध का जल आसानी से उपलब्ध हो सके।     

Similar News