जिला बैडिंमंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

By :  vijay
Update: 2025-07-13 15:22 GMT
जिला बैडिंमंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा, फोर आर्मस बैडमिंटन एकेडमी में चली रही भीलवाड़ा जिला बैडिंमंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ।

जिला बैडमिंटन संघ के सचिव ने बताया की समापन समारोह के मुख्य अतिथी स्टूडेंट वर्ल्ड के विशाल मघनानी एवं भीलवाड़ा सोशियल क्रू की फाउण्डर विनीता मौजदू थी साथ ही जिम्मी जैन, शिल्पा बापना, साहिल सालगरिया, सुधांशु जैन, रोशन डाड, संदीप आनंद तथा अर्पित टोंडिया, हीरा सिंह,

भूपेन्द्र सिंह पंवार, राजेश भदादा, दारा सिंह, विनीत शर्मा भी उपस्थित रहे।

रविवार को खेले गये प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं। अंडर-11 लड़के के फाईनल में महिराज सिंह पंवार ने अक्षराज क्षोत्रिय को हराकर फाईनल मुकाबला जीता, वहीं अंडर-13 लड़कियों के फाईनल मुकाबले में दिव्यांशी खोखर ने योशिता शर्मा को हराकर फाईनल अपने नाम किया। इसी आयु वर्ग के अंडर-11 लड़को के युगल मुकाबले में अक्षराज क्षोत्रिय ओर महिराज सिंह पंवार की जोड़ी ने कनिष्क बसेर और योहान शर्मा की जोड़ी को हराकर फाईनल मुकाबला जीता।

अंडर-13 लड़को के एकल फाईनल मुकाबले में महिराज सिंह पंवार ने अगम सुरिया को हराकर फाईनल मुकाबले अपने नाम किया। अडंर-13 लड़कियों के मुकाबले में सौम्या माहेश्वरी ने नविष्ठि माहेश्वरी को हराकर खिताब जीता। इसी आयु वर्ग के अंडर-13 लड़को के युगल फाईनल मुकाबले में अक्षराज क्षोत्रिय और महिराज सिंह पंवार की जोडी ने अगम सुरिया और रेयांश बापना की जोड़ी को शिकस्त देकर फाईनल जीता।

अंडर-15 लड़को के एकल फाईनल में लक्षराज क्षोत्रिय ने महिराज सिंह पंवार को हराकर फाईनल जीता वहीं अंडर-15 लड़कियों के मुकाबले में अदविका शर्मा ने यशविता मेवाड़ा को हराकर फाईनल खिताब अपने नाम किया। इसी आयु वर्ग के अंडर-15 लड़को के युगल मुकाबले में लक्षराज क्षोत्रिय और महिराज सिंह पंवार की जोड़ी ने नितेश चौधरी और शौर्य डांगी की जोड़ी को हराकर फाईनल खिताब जीता। अंडर-15 लड़कियां के फाईनल युगल मुकाबले में अदविका शर्मा और यशविता मेवाड़ा की जोड़ी ने अक्षित कच्छावा और सौम्या माहेश्वरी की जोड़ी को हराकर फाईनल मुकाबला जीता तथा अंडर-15 मिश्रित युगल फाईनल मुकाबले में लक्षराज क्षोत्रिय और अदविका शर्मा की जोड़़ी ने नितेश चौधरी और अक्षिता कच्छावा की जोड़ी को फाईनल में शिकस्त देकर खिताब जीता।

अंडर-17 लड़को के एकल मुकाबले में लक्ष्यराज क्षोत्रिय ने युवराज चाण्डक को हराकर फाईनल जीता। वहीं अंडर-17 लड़कियों के फाईनल एकल मुकाबले में अदविका शर्मा ने अक्षिता कच्छावा को शिकस्त देकर फाईनल अपने नाम किया। अंडर-17 लड़को के युगल फाईनल मुकाबले में लक्ष्यराज क्षोत्रिय और युवराज चाण्डक की जोड़ी ने कमल कुमार फुलोट और समयक जैन की जोड़ी को हराकर खिताब जीता। वहीं अंडर-17 लड़कियों के युगल फाईनल मुकाबलों में अदविका शर्मा और यशविता मेवाड़ा की जोड़ी ने नविष्टि माहेश्वरी और उरा सोनी की जोड़ी का हराकर फाईनल जीता। अंडर-17 मिश्रित युगल फाईनल मुकाबले में लक्ष्यराज क्षोत्रिय और अदविका शर्मा की जोड़ी ने ध्रुव बुला और अक्षिता कच्छावा की जोड़ी को हराकर शिकस्त देकर फाईनल खिताब जीता।

संयुक्त सचिव भूपेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर जिला बैडमिन्टन टीम अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 व अंडर- 17 टीम के चयन किया जायेगा। जो राजस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

Similar News