भीलवाड़ा । जिला कांग्रेस कार्यालय में आधुनिक राजस्थान के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमन्त्री मोहनलाल सुखाड़िया की जयन्ती के अवसर पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजली अर्पित कर सुखाडिय़ा को याद किया । चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि पूर्व सभापति मधु जाजू के नेतृत्व में पुष्पांजली सभा का आयोजन किया गया जिसमें सुरेश कुमार बंब ,पीर बक्ष मंसूरी , परसराम जाट कांदा , सेवादल महासचिव संदीप टेलर , मुस्ताक अली मंसूरी , अली मंसूरी , गौरीशंकर दायमा , मो. हारून रंगरेज , जीतेश कुमार चपलोत , योगिता सुराणा , दिनेश बैरवा , अतुल सुराणा , सीपी खटीक उपस्थित रहें । कार्यालय में पुष्पांजली कार्यक्रम पश्चात कांग्रेसजन सुखाडिय़ा सर्कल पर पहुँचे जहाँ सुखाड़िया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुखाड़िया को नमन किया।