गायत्री आश्रम से रिलायंस मॉल तक बनेगा एलिवेटेड रोड, खर्च होंगे 303 करोड़
भीलवाड़ा । शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। अब अजमेर रोड पर गायत्री आश्रम से चित्तौड़गढ़ रोड स्थित रिलायंस मॉल तक एक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड की लंबाई लगभग 2.49 किलोमीटर होगी और 18 मीटर (60 फीट) चौड़ा होगा। अनुमानित लागत 303 करोड़ रुपए आंकी गई है।
अहमदाबाद की डेल्फ कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्रा.लि. ने नगर विकास न्यास (UIT) को संशोधित प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौंप दी है। पहले यह एलिवेटेड रोड गायत्री आश्रम से शुरू होकर रामधाम तक 2.95 किलोमीटर लंबा बनना प्रस्तावित था, जिसके लिए अनुमानित लागत 222 करोड़ रुपए थी। लेकिन अधिकारियों के अध्ययन के बाद, रामधाम चौराहा पर रेलवे ओवरब्रिज प्रस्तावित होने के कारण इसे वहां तक बनाना व्यावहारिक नहीं माना गया।
जिला कलेक्टर एवं UIT अध्यक्ष जसमीत सिंह संधू, सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक सहित जनप्रतिनिधियों की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि एलिवेटेड रोड को रिलायंस मॉल तक बनाया जाए। इसके बाद कंसल्टेंट को प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट को वापस बनाने के निर्देश दिए गए थे। अब प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। यह एलिवेटेड रोड शहर के यातायात को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।