'हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत बच्चों ने कार्डशीट पर उकेरे तिरंगे

Update: 2025-08-02 09:12 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड)- स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर इस वर्ष दिनांक 02-15 अगस्त, 2025 की अवधि में प्रदेश के विभिन्न विभागों एवं जिलों की सहभागिता एवं समन्वय से 'हर घर तिरंगा अभियान' का आयोजन तीन चरणो के किया जा रहा है ।

इसकी शुरुआत शनिवार को हुई

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नवीन कुमार बाबेल ने बताया कि शिक्षक पवन कुमार काबरा के निर्देशन में

विद्यार्थियों ने कार्डशीट पर तिरंगे

के चित्र बनाकर हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया ।

इस अवसर पर हरदेव गुर्जर, जय प्रकाश ओझा , सीमा मंडोवरा, दीपिका त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

ज्ञात रहे 15 अगस्त तक चलने वाले इस आभियान में विभिन्न कार्यकम जैसे स्कूलो की दिवारो पर तिरंगे की चित्रकारी करवाना, तिरंगा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन, तिरंगा राखी वर्कशॉप, तिरंगा मेला आदि समस्त कार्यों को जिले के जनप्रतिनिधियों, विघालयों, महाविधालयों, सामाजिक संगठनों एवं आमजन के सहयोग एवं सहभागिता से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

Tags:    

Similar News