
भीलवाड़ा | भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकना नहीं पड़े इस लिए माहेश्वरी युवा संगठन चंद्रशेखर आजाद नगर ने आज आयोजन के तहत 500 निःशुल्क परिंडो का वितरण आम जनता में किया। संगठन के अध्यक्ष अंकित सोमानी और मंत्री शुभम सोमानी ने बताया कि आम जनता को साथ में शपथ दिलाई कि वह नियमित रूप से परिंडे के सफाई करेंगे और स्वच्छ पानी भरेंगे। कार्यक्रम में हसमुख हेड़ा और अभिषेक कचोलिया का विशेष रूप से सहयोग रहा, इस अवसर पर योगेश हेड़ा , सुमित मानधना, मितेष सोडाणी, विनोद पटवारी, चंदा जागेटिया, निराली पटवारी आदि मौजूद रहे।