कबराडिया राकेश कुमार, ,,, कबराडिया मे झातला माता जी के मंदिर पर गवरी नृत्य किया गया। गवरी नृत्य गांव के ही भील समाज के कलाकारों ने किया। ग्रामीणाें ने गवरी नृत्य में चिताैड़ का किला, राजा-राणी, तथा हास्य कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया।गवरी देखने के बच्चो से लेकर बुड्ढे तक लोग इकठे हो गये।