भीलवाड़ा । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भीलवाड़ा में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला। रिद्धि सिद्धि एनक्लेव की निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता मंजू राठौड़ ने अपने पौत्र अविराज सिंह राठौड़ को भगवान श्री कृष्ण का रूप धराकर इस उत्सव को और भी खास बना दिया। नन्हे अविराज जब कान्हा की वेशभूषा में कॉलोनी में निकले, तो हर कोई उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो गया। उनके सिर पर मोर पंख लगा मुकुट, हाथों में बांसुरी और मनमोहक मुस्कान ने सबका मन मोह लिया। इस मौके पर नन्हे अविराज ने कॉलोनी के सभी बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद भी लिया। बड़ों ने भी कृष्ण रूपी अविराज को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया और खूब दुलार किया। यह दृश्य सचमुच मनमोहक था और इसने सभी के हृदय में भक्ति की भावना भर दी।