राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को

By :  vijay
Update: 2025-01-10 09:08 GMT

भीलवाड़ा |प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी को दोपहर 3:00 से 5:00 बजे के मध्य संस्था के पथिक नगर सेवाकेंद्र के सभागार में युवाओं के लिए “ उठो जागो अपनी शक्तियों को पहचानो” थीम के अंतर्गत मूल्य आधारित कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यशाला में 16 से 35 वर्ष की आयु के युवक भाग ले सकेंगे। इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व कला का विकास करना एवं दुनिया में बदलाव लाने के लिए स्वयं को बदलना है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तीन-चार पॉइंट का एक्शन प्लान भी बनाया जाएगा और एक मार्च तक इसे फॉलो कर जागृति दिलाई जाएगी। छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर ग्रुप डिस्कशन भी किया जाएगा और डिस्कशन से निकले निष्कर्ष पर विचार विमर्श किया जाएगा। मनोबल को बढ़ाने के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया जाएगा।

Similar News