फुटबॉल महिला कैंप का आर एफ ए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Update: 2025-08-27 13:16 GMT

भीलवाड़ा - राजस्थान फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष निर्मल मातोड़िया ने विटी इंटरनेशनल स्कूल फुटबॉल मैदान पर 24 अगस्त से चल रहे राष्ट्रीय महिला फ़ुटबॉल प्रशिक्षण कैंप का निरीक्षण किया प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ि 8 सितम्बर से अयोजित राष्ट्रीय महिला फ़ुटबॉल प्रतियोगिता अमृतसर में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी उपाध्यक्ष निर्मल मातोडिया ने खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए उनके आवास भोजन मैदान संबंधी सुविधाओं के लिए जानकारी ली खिलाड़ियों के पूर्ण संतुष्ट होने पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक को बधाई देते हुए बताया कि इस से अच्छी व्यवस्था पूरे राजस्थान में कही संभव नहीं हे इस अवसर पर दीपक खींची शंकर जीनगर जगदीश बुनकर अमन चंदेल अंकित खटीक चेतन शर्मा कुणाल कुमार सुजल जिनगर आदि मौजूद थे

Tags:    

Similar News