भगवानपुरा ( कैलाश चन्द्र ) मांडल उपखंड की लुहारिया पंचायत के बस स्टैंड पर सिखवाल एकता मंच मांडल के तहसील अध्यक्ष बनने पर शर्मा का लुहारिया सिखवाल समाज ने साफा व उपरणा (दुपट्टा) पहना कर स्वागत किया । कमलेश शर्मा (E-मित्र) ने बताया कि शुक्रवार को लुहारिया सिखवाल समाज की और से जगदीश चन्द्र शर्मा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि समाज मे व्याप्त कुरितियो को समाप्त करने, छात्राओ को उच्च शिक्षा दिलाने ,मृत्यु भोज बन्द करने, अनावश्यक खर्चिली शादिया बन्द करने, युवाओ मे बढ रही नशे की प्रवृति को रोकने के प्रयास किये जाएंगे । इस अवसर पर पारस उपाध्याय, गोपाल लाल व्यास, मुकेश गाडरी (छोटा भड़ाना), सुरेश प्रजापत, सांवर वैष्णव सहित कई लोग उपस्थित थे ।