बग़तावरपुरा में जमीन से प्रकट हुआ शिवलिंग, ग्रामवासियों में उल्लास की लहर

Update: 2025-08-23 08:02 GMT

भीलवाड़ा। जिले की हुरड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले सोडार पंचायत के बग़तावरपुरा गांव में आधा किलोमीटर दूर स्थित जोगी बाबा के स्थान पर शिवलिंग के प्रकट होने से ग्रामीणों में भारी उत्साह और आस्था का माहौल बन गया है।

 घनश्याम तिवाड़ी  के अनुसार, दो दिन पूर्व वर्षा की कामना को लेकर ग्रामवासी जोगी बाबा के मंदिर पहुंचे थे। वहां पंचपटेलों द्वारा देवता का आव्हान किया गया। गांव के ही जमनालाल जाट ग्रामीणों से बोले कि स्थान से कुछ दूरी पर जमीन के भीतर महादेव जी की मूर्ति दबी हुई है और यदि ग्रामवासियों की भावना हो, तो उसे बाहर निकाला जा सकता है।

इस संकेत के बाद शनिवार सुबह लगभग 7 बजे ग्रामीण ढोल-नगाड़ों के साथ जोगी बाबा के स्थान पर पहुंचे। पुजारी महावीर गुर्जर और अन्य ग्रामवासियों के नेतृत्व में खुदाई प्रारंभ की गई। कुछ ही देर में करीब चार फीट गहराई में एक शिवलिंग प्रकट हुई। शिवलिंग के दर्शन होते ही ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

प्रकट शिवलिंग का विधिवत दुग्धाभिषेक किया गया। शिवलिंग पर त्रिशूल की आकृति उकेरी हुई पाई गई, जिस कारण से उसका नामकरण *त्रिशुलेश्वर महादेव* के रूप में किया गया।

जैसे ही शिवलिंग प्रकट होने की खबर आस-पास के क्षेत्रों में फैली, भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

देवता के निर्देशानुसार शिव प्रतिमा की स्थापना आगामी सोमवार, 2 बीज को विधिवत रूप से की जाएगी। पूरे गांव में धार्मिक वातावरण और भक्ति की भावना व्याप्त है।

Tags:    

Similar News