गंगरार जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही भक्ति भाव से मनाया गया। उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को विभिन्न मंदिरों पर भगवान की झांकियां सजाई गई एवं भगवान की प्रतिमाओं का पुजारी द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया। प्रातः काल से ही मंदिरों पर भक्तों का आना जाना लगा रहा।मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई,जय श्री कृष्णा जयकारों से भक्त जन भाव विभोर हो रहे थे।नन्हे मुन्ने बाल गोपालो द्वारा गली मोहल्लों में भगवान की झांकी सजाई गई,जिसमें भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं को दर्शाया गया। और भगवान के सम्मुख श्रीफल, केला,मेवा एवं फल और मिठाइयों का भोग धराया गया। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे बाल गोपाल एवं श्री राधा रानी की वेशभूषा में भी नजर आए और भगवान श्री कृष्णा एवं राधा रानी के जयकारे गूंज रहे थे। श्री चारभुजा नाथ गौतम आश्रम पर बाल गोपाल की झांकी सजाई गई तो श्री चारभुजा नाथ का विशेष श्रृंगार किया गया, इसी तरह श्री चारभुजा नाथ गालव मोहल्ला, श्री चारभुजा नाथ माली मोहल्ला, हरि मंदिर माहेश्वरी मोहल्ला, श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर राधा कृष्ण मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों पर देर रात तक भजन कीर्तन जारी रहे। रात्रि के 12 बजे समस्त मंदिरों पर भगवान की महा आरती की गई तत्पश्चात भक्त जनों में भगवान का महाप्रसाद केले, दही एवं पंजेरी वितरण किया गया।
क्षेत्र के बोरदा ग्राम में श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर भगवान को छप्पन भोग धराया गया तो कुरातिया श्याम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में सुबह से ही भजन कीर्तन प्रारंभ हो गए जो देर रात तक जारी रहे इसके साथ ही विभिन्न मंदिरों पर स्थानीय भजन गायक कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।