तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस: फिटनेस शपथ से लेकर साइकिल रैली तक होगा आयोजन
भीलवाड़ा |महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन इस बार 3 दिनों तक खेल एवं फिटनेस गतिविधियों के साथ किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू द्वारा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। 29 अगस्त को जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों में प्रातः कालीन सभा में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि कार्यक्रम, फिट इंडिया शपथ एवं मनोरंजन खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। सायं कालीन सत्र में मोदी ग्राउंड पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम से टीमें बनाकर फुटबॉल, हॉकी एवं नेटबॉल खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त को विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में खेलों पर वाद विवाद प्रतियोगिताएं एवं फिटनेस वार्ताएं आयोजित की जाएगी। सायं काल इंडोर एवं स्वदेशी खेल प्रतियोगिताएं कुश्ती, टेबल टेनिस, खो-खो, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न खेल मैदानों पर किया जाएगा। 31 अगस्त को संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन प्रातः 7:30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय से मजदूर संघ सेवालय, रेलवे स्टेशन, गोलप्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र चौराहा, भीमगंज थाना, माणिक्य नगर, श्री गेस्ट हाउस, रोडवेज बस स्टैंड, वाल्मीकि सर्कल होते हुए पुन: जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक किया जाएगा। इस साइकिल रैली में मॉर्निंग साइकिल क्लब, विभिन्न संस्थाएं, विद्यालयों के विद्यार्थी, खिलाड़ी एवं आम नागरिक भाग लेंगे।