गंगापुर में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन.दुर्घटना पीड़ितों को मिलेगा त्वरित उपचार

Update: 2025-08-16 15:09 GMT


गंगापुर ( दिनेश लक्षकार)। राजकीय रेफरल चिकित्सालय परिसर में नव निर्मित भवन में ट्रॉमा सेंटर का शनिवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लादूलाल पितलिया थे।

उद्घाटन के बाद पितलिया ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया और वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि ट्रॉमा सेंटर शुरू होने से दुर्घटना के शिकार मरीजों को तुरंत उपचार मिल सकेगा, जिससे उनकी जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष अमित तिवारी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन शर्मा, श्याम स्वरूप शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि गंगापुर जैसे क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर का खुलना बड़ी राहत देने वाला कदम है।

स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और गंभीर हादसों के मरीजों को बड़े शहरों में रेफर करने की आवश्यकता कम होगी।

Similar News