भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र के थडोदा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए बिजौलिया थाने में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजौलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि छोटी बिजौलिया निवासी जीतमल धाकड़ ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन सीता का विवाह थडोदा निवासी सुगनलाल से हुआ था। करीब 22 दिन पहले सीता का पथरी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ थी। 10-11 अगस्त की रात को परिवारजनों ने फोन कर बताया कि सीता घर से गायब है और उसे ढूंढने के लिए कहा गया।
जीतमल का आरोप है कि रात करीब 3 बजे उसे मोटरसाइकिल से थडोदा ले जाया गया, जहां कई लोग पहले से मौजूद थे। उसे बताया गया कि उसकी बहन की मौत हो चुकी है। बाद में सुगनलाल के बाड़े में ले जाकर दिखाया गया कि सीता का शव पाइप से लुगड़ी के फंदे से लटका हुआ है।
जीतमल का आरोप है कि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई। साथ ही उसे पुलिस में रिपोर्ट न करने का दबाव भी बनाया गया।
रिपोर्ट में जीतमल ने संजय धाकड़, उसकी पत्नी, यमुनाशंकर धाकड़ और मांगीलाल धाकड़ पर हत्या की पूर्व नियोजित साजिश रचने और साक्ष्य छिपाने के आरोप लगाए हैं।
थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
