BSNL के 4G प्लान हुए लॉन्च, 118 रुपये में 10GB डाटा, जल्द शुरू होगी सेवा
BSNL के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। यदि आप भी BSNL के ग्राहक हैं तो आपके लिए कंपनी जल्द ही बड़ा तोहफा देने वाली है। BSNL का 4G नेटवर्क जल्द ही लॉन्च होने वाला है। पहले भी खबर आई थी कि BSNL 4G को अगस्त तक लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने 4G प्लान लॉन्च करके सभी को चौंका दिया है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 10,000 4G टावर भी लगवाए हैं। BSNL ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके 4जी प्लान के बारे में जानकारी दी है।
k22222222222 और उनके फायदे
PV2399: BSNL के इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है। इस प्लान के साथ 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ 100 फ्री SMS और 2GB रोज डाटा मिलेगा।
PV1999: इस प्लान के साथ भी 365 दिनों की वैधता मिलेगी और कुल 600GB डाटा के साथ 100 फ्री SMS मिलेंगे। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
PV997: BSNL का यह प्लान 160 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसकी कीमत 997 रुपये है। इसमें रोज 2GB डाटा के साथ 100 फ्री SMS मिलेंगे।
STV599: BSNL का यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 3GB डाटा मिलेगा।
STV347: इस प्लान की कीमत 347 रुपये है और इसके साथ 54 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोज 2GB डाटा के साथ 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
PV199: BSNL का यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें रोज 2GB डाटा मिलता है और साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS मिलते हैं।
PV153: इस प्लान के साथ 26 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें कुल 26GB डाटा और 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
STV118: इसमें 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 फ्री SMS और 10GB डाटा मिलता है।
