सूने मकान को बनाया निशाना, चोर ले उड़े नकदी व सोने-चांदी के जेवर, कार्यक्रम में गया था परिवार

By :  prem kumar
Update: 2024-06-05 15:24 GMT

 भीलवाड़ा / बिजौलियां। कस्बे के माणकमंगरी क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान के ताले तोडक़र नकदी व जेवरात चुरा लिये। बताया गया है कि गृहस्वामी परिवार सहित दोहिते के मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शरीक होने भीलवाड़ा गये थे। गृहस्वामी का बेटा सुबह घर लौटा तो वारदात का पता चल पाया। पुलिस का कहना है कि अभी पीडि़त पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी है।

बिजौलियां पुलिस ने बताया कि माणक मंगरी क्षेत्र में रहने वाले सत्यनारायण गर्ग परिवार सहित भीलवाड़ा में अपने दोहिते के मुंडन संस्कार में शामिल होने गये थे। इसके बाद मकान सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान के ताले तोड़ दिये और पलंग बक्से में रखे सोने के टोकरिया, सोने के टॉप्स, रखड़ी, टिकला, दो मंगल सुत्र, एक मांदलिया, चांदी के 2 जोड़ी पायजेब और 13 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गये। उधर, बुधवार सुबह गृहस्वामी का बेटा मेडिकल दस्तावेज लेने घर गया तो चोरी का पता चला। इसके बाद परिवार घर लौटा और सार-संभाल करते हुये पुलिस को सूचना दी। दीवान रामसिंह मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। पुलिस सीसी टीवी खंगाल रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। 

Similar News