पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने की खुदकुशी

Update: 2025-10-23 13:52 GMT

बीकानेर (पूगल): बीकानेर के पूगल क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक और उसकी पत्नी के शव बरामद किए गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुदकुशी कर ली।


पूगल पुलिस ने बताया कि चक दो एडी निवासी मालाराम मेघवाल और उनकी पत्नी दरिया के बीच पहले से विवाद चल रहा था। बीती रात आपसी झगड़े के दौरान तैश में आकर मालाराम ने पत्नी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मालाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस घटना की जानकारी सुबह आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं हुई है। मालाराम एक सामान्य किसान परिवार से हैं और खेत में मजदूरी करते थे।

परिवार और बच्चे

मालाराम और दरिया का विवाह लगभग बारह साल पहले हुआ था। उनके दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी, जिनकी उम्र आठ और दस साल है। घटना के समय बच्चे घर पर मौजूद थे और संभवतः सो रहे थे।

यह घटना घरेलू हिंसा और पारिवारिक तनाव की गंभीर तस्वीर सामने लाती है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए कदम उठा रही है।

Similar News