पेट्रोल लाया...सास-ससुर को जिंदा जलाया:पत्नी के मायके जाने से नाराज था,10 लाख मांग रहा था,पुलिस ने दामाद-साथी का जुलूस निकाला

Update: 2025-10-22 06:20 GMT


छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दामाद ने अपने सास-ससुर को खाट से बांधकर पेट्रोल बम से उड़ा दिया। जिससे ससुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि सास ने तीसरे दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात के बाद दरवाजा बंद कर आरोपी भाग निकले थे। अब पुलिस ने दामाद सुरेश ठाकुर, उसके साथी प्रदीप बैरागी और सहदेव को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों का बैकुंठपुर में आधा सिर मुंडवाकर जुलूस भी निकाला। आरोपी दामाद अपनी पत्नी के मायके लौटने से नाराज था। उसने पहले भी अपने साले पर गोली चलाई थी। आरोपी के पास से एक कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है।

ससुराल में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले दामाद को पुलिस ने उसके 2 सहयोगियों सहित गिरफ्तार कर लिया है।

ससुराल में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले दामाद को पुलिस ने उसके 2 सहयोगियों सहित गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, 13 अक्टूबर की देर रात बड़े साल्ही निवासी रायराम केंवट (60) के घर नकाब पहनकर घुसे 2 युवकों ने पेट्रोल डाला। बाहर निकलकर पेट्रोल बम घर में फेंक दिया। घर में आग लगने और विस्फोट से रायराम की मौके पर मौत हो गई।

वहीं दूसरे कमरे में सो रही उसकी पत्नी पार्वती (59) गंभीर रूप से झुलस गई थी। हादसे के बाद पार्वती को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से रेफर कर दिया था। रायपुर ले जाने के दौरान दूसरे दिन उसकी भी मौत हो गई।

दामाद ने दिया वारदात को अंजाम

गंभीर रूप से झुलसी पार्वती केंवट ने मौत से पहले बयान में बताया था कि, 2 युवक उसके घर में नकाब पहनकर घुसे थे। जिनमें से एक उसका दामाद सुरेश ठाकुर था। सुरेश उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला था। घटना के बाद फरार दामाद और सहयोगियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

कोरिया पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी सुरेश ठाकुर (38) बिलासपुर से आने वाली बस में बैठकर आ रहा है। उसे रतनपुर और कटघोरा के बीच में बिलासपुर-रतनपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।

सुरेश ठाकुर के साथ वारदात में शामिल आरोपी प्रदीप बैरागी (25) निवासी मंडला, मध्यप्रदेश और सहयोगी सहदेव (37) निवासी खड़गवां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

यह एक अत्यंत गंभीर और सनसनीखेज मामला है। नीचे इस घटना का विस्तृत समाचार प्रारूप दिया गया है, जिसे आप सीधी भाषा में समाचार रिपोर्ट या टीवी वॉयसओवर स्क्रिप्ट के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।

***

### **सास-ससुर को जिंदा जलाया: पत्नी से नाराज दामाद ने पेट्रोल बम से उड़ाया घर, पुलिस ने निकाला जुलूस**

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दामाद ने अपने सास-ससुर को खाट से बांधकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। यह घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बड़े साल्ही गांव की है। मृतक दंपती में ससुर रायराम केंवट (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास पार्वती केंवट (59) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दामाद सुरेश ठाकुर अपनी पत्नी के मायके में रहने से नाराज था। वह ससुराल पक्ष से 10 लाख रुपये की मांग भी कर रहा था। इससे पहले उसने अपने साले पर गोली चलाने की भी कोशिश की थी।

13 अक्टूबर की देर रात सुरेश दो साथियों – प्रदीप बैरागी (25) निवासी मंडला, मध्यप्रदेश और सहदेव (37) निवासी खड़गवां – के साथ नकाब पहनकर ससुराल पहुंचा। घर में घुसकर तीनों ने रायराम और पार्वती को खाट पर बांधा, पेट्रोल छिड़का और बाहर से पेट्रोल बम फेंक दिया। धमाके और आग की लपटों में रायराम की मौके पर मौत हो गई, जबकि पार्वती गंभीर रूप से झुलस गईं। रायपुर अस्पताल ले जाते समय उनकी भी मौत हो गई।

मरने से पहले पार्वती ने बयान दिया था कि हमलावरों में एक उसका दामाद सुरेश था। बयान के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की और सूचना मिली कि मुख्य आरोपी बिलासपुर से बस में आ रहा है। रतनपुर और कटघोरा के बीच पुलिस ने बिलासपुर-रतनपुर फोर्स की मदद से सुरेश ठाकुर को दबोच लिया। उसके दो साथी भी अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिए गए।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के आधे सिर मुंडवाकर बैकुंठपुर शहर में जुलूस निकाला। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक कट्टा और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पूरे मामले की विस्तार से जांच जारी है।

Tags:    

Similar News