बड़ी खबर: नगर निगम में 54 लाख का घोटाला: एडवरटाइजर संचालक समेत आठ पर एफआईआर

Update: 2025-11-08 01:26 GMT



नगर निगम के भ्रष्ट तंत्र और अधिकारियों की मिलीभगत से दीपक एडवरटाइजर के संचालक दीपक जेठवानी ने करीब 54 लाख रुपये का गबन किया है। मामला नगर निगम की विज्ञापन निविदा से जुड़ा है, जिसमें अनुबंध में फर्जीवाड़ा कर नियमों को तोड़ा गया।

शर्तों में की गई हेराफेरी

विज्ञापन की निविदा शौचालयों के लिए जारी की गई थी, लेकिन अनुबंध में फर्जीवाड़ा करते हुए मूत्रालयों को भी शामिल कर लिया गया, जिससे ठेकेदार को अनुचित आर्थिक लाभ मिला। इस बदलाव को निगम अधिकारियों की मिलीभगत से अनुबंध में जोड़ा गया था।

ईओडब्ल्यू जांच में हुआ खुलासा

जब शिकायत आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के पास पहुंची, तो जांच शुरू की गई। जांच में 54 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हुई। इसके बाद ईओडब्ल्यू ने नगर निगम ग्वालियर के कई अधिकारियों और विज्ञापन एजेंसी संचालक दीपक जेठवानी सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

अधिकारी भी घेरे में

ईओडब्ल्यू के अनुसार, ग्वालियर  निगम अधिकारियों ने जानबूझकर अनुबंध में संशोधन की अनुमति दी थी ताकि ठेकेदार को फायदा पहुंचाया जा सके। मामले में दस्तावेजों और भुगतानों की गहन जांच की जा रही है।


Tags:    

Similar News