भीलवाड़ा के डंपरों से उदयपुर में पेट्रोल पंप पर डीजल और बैटरी चोरी

Update: 2025-11-09 17:50 GMT

 

भीलवाड़ा हलचल ,उदयपुर जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कलड़वास स्थित बालाजी पेट्रोल पंप पर चोरी की वारदात सामने आई है। बीती रात भीलवाड़ा पासिंग वाले दो डंपरों से चोरों ने डीजल और बैटरी चोरी कर ली। घटना के बाद वाहन मालिकों ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, डंपर मालिक कुंदन सिंह और लक्ष्मीलाल ने अपने वाहन पेट्रोल पंप परिसर में खड़े किए थे। कुंदन सिंह के डंपर (RJ06 GB8117) से करीब 300 लीटर डीजल चोरी हुआ, जबकि लक्ष्मीलाल के डंपर (RJ11 GB1857) से बैटरी चोरी हो गई। दोनों ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

तीतरड़ी निवासी ड्राइवर कुंदन सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोरों ने इस बार ग्राइंडर से बैटरी काटी, जिससे आवाज जरूर हुई होगी, लेकिन सुरक्षा गार्ड को कुछ सुनाई नहीं दिया। वहीं, 300 लीटर डीजल निकालने में काफी समय लगता है, जिससे साफ है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और डीजल वाहन में भरकर ले गए।

सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि पेट्रोल पंप परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, जबकि नियमों के तहत सभी पेट्रोल पंपों पर निगरानी कैमरे होना अनिवार्य है। इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिस और पेट्रोल पंप प्रशासन की जिम्मेदारी पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

Similar News