हेमराज सुमन गैंग की महिला सदस्य गिरफ्तार, हनीट्रैप और फर्जी लोन के जरिए लाखों की ठगी का खुलासा

Update: 2025-11-01 16:44 GMT

झालावाड़ जिले में संगठित अपराध में सक्रिय हेमराज सुमन गैंग पर पुलिस ने एक और कार्रवाई की है। कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को गैंग की महिला सदस्य ज्योति उर्फ जाह्नवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हाल ही में कोतवाली पुलिस ने इस गैंग से जुड़े 17 लोगों को पकड़ा था, जिनसे पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं।

जांच में सामने आया कि गैंग लीडर हेमराज सुमन ने दो-तीन महीने पहले एक व्यक्ति को झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख 98 हजार रुपये ठगे थे। इस वारदात में ज्योति उर्फ जाह्नवी की भूमिका भी सामने आई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अब तक पुलिस इस गैंग के कुल 18 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि चार कारें और एक ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि हेमराज और उसके साथी गरीब लोगों को झांसा देकर उनकी जमीन पर फाइनेंस करवाते थे, फिर ट्रैक्टर उठवाकर उन्हें चोरी दिखाते और बीमा कंपनी से क्लेम की रकम हड़प लेते थे। इसके अलावा, गैंग फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर वाहनों को अवैध रूप से बेच देता था।

गैंग की महिला सदस्य हनी ट्रैप के जरिए लोगों को फंसाने में भूमिका निभाती थीं। आरोपी पुलिस की वर्दी और हथियार दिखाकर डराने-धमकाने का काम भी करते थे। अवैध कमाई से इन्होंने कई जगह संपत्तियां खरीदीं और अन्य धंधों में निवेश किया।

इन संगठित अपराधों की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन और उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा की देखरेख में कार्य कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गैंग की गतिविधियों के हर पहलू की गहन जांच जारी है।

Tags:    

Similar News