शादियों के नाम पर ठगी का गिरोह बेनकाब: दलाल, फर्जी दुल्हन और साथी गिरफ्तार
अजमेर। शादियों के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का अजमेर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में उदयपुर निवासी दलाल अनिल जैन, झारखंड की महिला प्रियंका (26) और मेघनाथ (40) को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल साढ़े 4 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया ने बताया कि उदयपुर निवासी रिटायर्ड गार्ड शोभालाल माली (60) ने मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया गया कि आरोपी अनिल ने उसके बेटे की शादी झारखंड की लड़की से कराने का झांसा दिया था। लड़की की फोटो दिखाकर पहले 2 लाख रुपए विवाह स्थल व अन्य खर्च के नाम पर लिए, फिर अजमेर रेलवे स्टेशन पर बुलाकर साढ़े 4 लाख रुपए नगद हड़प लिए।
अनिल ने बहाना बनाया कि लड़की पैसे लेकर भाग गई है। इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और मामला दर्ज कराया गया।
कैसे हुआ पर्दाफाश
पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर अनिल जैन को जयपुर से पकड़ा गया, उसके पास से 1.30 लाख रुपए बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके साथ प्रियंका और मेघनाथ भी गिरोह में शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को दरगाह क्षेत्र से दबोचा और 2.70 लाख रुपए बरामद किए।
गिरोह का तरीका
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अनिल की मुलाकात प्रियंका और मेघनाथ से उसके ससुराल के जरिए हुई थी। इसके बाद ये तीनों शादी कराने का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूलते थे। कई मामलों में तो शादी करवाई गई, लेकिन “दुल्हन” गहने और नकदी लेकर भाग गई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अब आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ कर रही है। उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह अब तक कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है।
शादी के नाम पर बढ़ती ठगी – सावधान रहें
बिना पूरी जांच किए दलाल या बिचौलियों पर भरोसा न करें
शादी तय करने से पहले कन्या व उसके परिवार की पूरी जानकारी लें
लेन-देन हमेशा लिखित और साक्षी के साथ करें
बड़े पैसों का भुगतान बैंकिंग माध्यम से करें, नगद न दें
शक होने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें
