मोहाली। फेज-2 इलाके में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे बाइक सवार हमलावरों ने एक जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिम ट्रेनर को निशाना बनाकर उनकी दोनों टांगों में गोली मारी गई है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
सुबह-सुबह हुआ हमला
घटना उस समय हुई जब जिम ट्रेनर अपनी गाड़ी से जिम की तरफ जा रहे थे। घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। गोली लगने से ट्रेनर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
रंगदारी से जुड़े होने की आशंका
पुलिस सूत्रों और शुरुआती जांच के अनुसार, यह मामला रंगदारी (Extortion) से जुड़ा हो सकता है। मोहाली में हाल के दिनों में कई कारोबारियों को धमकी मिली थी, और रंगदारी न देने पर उनके घरों व दफ्तरों पर गोलीबारी की घटनाएँ सामने आई थीं। पुलिस इस कोण से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मारने का नहीं था इरादा?
जांच में यह बात भी सामने आई है कि हमलावरों का इरादा जिम ट्रेनर को जान से मारने का नहीं था। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने शरीर के निचले हिस्से (पैरों) पर गोली मारी, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनका मकसद घायल करना या धमकी देना हो सकता था, न कि हत्या करना। घटना के समय हमलावरों को रोकने वाला मौके पर कोई नहीं था।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
