नकली सोने का झांसा, लाखों की ठगी और मारपीट – बूंदी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो दबोचे
बूंदी। सदर थाना पुलिस ने नकली सोना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले शातिर गिरोह पर करारी कार्रवाई की है। फरार चल रहे दो आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 10 हजार रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त दो वाहन बरामद किए हैं।
ऐसे रची गई थी साजिश
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम निवासी नीरज यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब डेढ़ माह पहले उसकी मुलाकात इकबाल नामक व्यक्ति से खाटूश्यामजी में हुई। इकबाल और उसके तीन साथियों ने सस्ता सोना दिलाने का लालच देकर उसे रामनगर बुलाया।
पीड़ित नीरज अपने साथी राजेश के साथ बस स्टैंड पहुंचा, जहां आरोपी कार में बैठाकर उन्हें रामनगर ले गए। वहां 4.50 लाख रुपए हड़प लिए और मारपीट कर नकली सोना थमा दिया। बाद में दोनों को बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस की दबिश और गिरफ्तारी
सीआई रमेशचंद आर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार दबिश दी और आखिरकार रामनगर निवासी हिस्ट्रीशीटर इकबाल और उसका साथी राजेश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधी पहले भी लूट, डकैती और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में चालानशुदा रह चुके हैं।धार्मिक स्थानों पर देते थे लालच
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी धार्मिक स्थलों पर भोले-भाले श्रद्धालुओं को फंसाते थे। “सस्ता सोना” मिलने का लालच देकर इन्हें बूंदी बुलाते और फिर नकली सोना थमाकर रुपए लूट लेते थे।पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर शेष आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस गिरोह की अन्य वारदातों से भी पर्दा उठने की उम्मीद है।
