बड़ी कार्रवाई:: 92 किलो डोडा पोस्त और हेरोइन के साथ सात तस्कर गिरफ्तार, तीन कारें और एक थार जीप जब्त
श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सात तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 92 किलो अवैध डोडा पोस्त और 1.84 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। टीम ने तीन कारें और एक थार मॉडल जीप भी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक अमृता दोहन ने बताया कि जैतसर थाना प्रभारी गोविंदराम ने पेट्रोलिंग के दौरान दो कारों को रोककर तलाशी ली। इनमें विकास उर्फ विक्की जांगू (25), कृष्णलाल (35) निवासी मालसर थाना जैतसर और प्रकाश (22) निवासी खीया थाना मोहनगढ़ जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 40 किलो डोडा पोस्त मिला।
राजियासर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने अमृतसर–जामनगर एक्सप्रेसवे पर कालूसर–एटा के बीच एक थार गाड़ी को रोका। इसमें सवार जसकरण सिंह उर्फ जस्सी (40) निवासी राजगढ़ कुब्बे थाना मोड मंडी जिला बठिंडा पंजाब को पकड़ा गया। उसकी गाड़ी से 26 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
इसी इलाके में पुलिस ने एक अन्य कार की तलाशी ली और मनप्रीत सिंह (31) तथा पुष्पेंद्र सिंह (31) निवासी मान थाना लंबी जिला मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार किया। उनकी कार से 24 किलो 962 ग्राम डोडा पोस्त मिला।
उधर श्रीविजयनगर थाना प्रभारी सुमन परिहार की टीम ने सुनील (34) निवासी वार्ड 25 विकासनगर श्रीविजयनगर को 1.84 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
सभी सातों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है और मादक पदार्थों की सप्लाई चेन की जानकारी खंगाल रही है।
