मोहनगढ़ में दिवाली की रात व्यापारी और मुनीम की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ कस्बे में दिवाली की रात अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी मदन लाल सारस्वत और उनके मुनीम की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह मोहनगढ़ के मंदिर के पुजारी पोकर पुरी ने खून से लथपथ दो शव देखे। पुजारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।
पुजारी ने बताया कि सुबह पूजा के लिए मंदिर गया था। पूजा के बाद वह दिवाली की राम-राम करने मदन लाल के घर गया, जहां घर के बाहर ही व्यापारी और उनके मुनीम का शव पड़ा था। शवों पर धारदार हथियार से वार के स्पष्ट निशान पाए गए।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल के सबूत जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में इस हत्या की घटना से भय और सनसनी फैल गई है।