बाड़मेर में स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियां, पुलिस का बड़ा एक्शनnv–भीलवाड़ा में भी ऐसी ही शिकायते

Update: 2025-10-16 05:40 GMT

  

 बाड़मेर/भीलवाड़ा।  बाड़मेर और भीलवाड़ा में लंबे समय से स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों पर पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कसा है। बाड़मेर शहर में कोतवाली थाना पुलिस ने डीएसपी **रमेश कुमार शर्मा** के नेतृत्व में एक स्पा सेंटर पर दबिश दी, जहां मसाज की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होती मिलीं।कार्रवाई की भनक लगते ही संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से **चार युवतियों और एक युवक** को गिरफ्तार किया है। इनमें चारों युवतियों को शांति भंग के आरोप में पकड़ा गया, जबकि एक नाबालिग युवती को पुलिस ने संरक्षण में लिया है। तलाशी में कई संदिग्ध वस्तुएं और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।बाड़मेर की तरह ही भीलवाड़ा शहर में भी लंबे समय से स्पा सेंटर की आड़ में इस तरह की गतिविधियां चलने की शिकायतें मिलती रही हैं। पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद ऐसे सेंटर फिर से सक्रिय हो जाते हैं।

डीएसपी शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह सेंटर लंबे समय से अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था। फिलहाल गिरफ्तार युवक और युवतियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही स्पा सेंटर से जुड़े दस्तावेजों और कर्मचारियों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि **भीलवाड़ा  में भी इसी तरह के स्पा सेंटरों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है**, लेकिन कुछ समय बाद ये सेंटर दोबारा सक्रिय हो जाते हैं। पहले भी पुलिस ने छापे मारे हे 

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को केवल कार्रवाई नहीं बल्कि **इन अवैध गतिविधियों पर स्थायी रोक के लिए ठोस कदम उठाने होंगे** ताकि इन सेंटरों के माध्यम से चल रहे रैकेट पर पूरी तरह लगाम लग सके।

 

 

Tags:    

Similar News