प्रदेश में अवैध मदिरा पर कार्रवाई: 3 हजार लीटर वॉश, 2 कच्ची भट्टियां नष्ट की

Update: 2025-11-09 13:45 GMT

 

उदयपुर, । आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश मंे अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।

आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जयपुर में आबकारी थाना चाकसू क्षेत्र के ग्राम बस्सी, रिको एरिया, बाजुपुरा, त्रिलोकपुरा, लसाड़िया, फलियावास, सांक सिंडोली क्षेत्र में अवैध शराब के भण्डारण पर दबिष देकर 3 हजार लीटर वॉश, 2 कच्ची भट्टियां नष्ट की गई साथ ही 552 देशी शराब के पव्वे, रम के 48 पव्वे एवं 12 बोतल बीयर जब्त की गई। आबकारी दल ने 2 अभियोग दर्ज किए। बीकानेर के श्रीकरणपुर क्षेत्र में 7 लीटर हथकड़ शराब जब्त करने के साथ 60 लीटर उत्तेजित वॉश नष्ट करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। चुरू जिले के आबकारी थाना राजगढ की कार्रवाई में 4 लीटर हथकड़ शराब, एक बोतल माल्टा जब्त करते हुए एक चालू भट्टी को नष्ट किया। लाडनुं में नाकाबंदी के दौरान एक होंडा स्कूटी वाहन की जांच पर 80 पव्वे देशी शराब के बरामद किए। इसी प्रकार प्रदेश के समस्त जिलों में भी विशेष निरोधात्मक अभियान के नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।

Similar News