बीकानेर में चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या:साबरमती एक्सप्रेस में चाकू से किया हमला
बीकानेर। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे सेना के जवान की चलती ट्रेन में चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना बीकानेर-जयपुर रेलमार्ग पर हुई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, सेना का जवान साबरमती एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन में सवार एक यात्री ने किसी बात को लेकर उससे विवाद कर लिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने चाकू निकालकर जवान पर वार कर दिया। हमले में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन को नजदीकी स्टेशन पर रोका गया। रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जीआरपी ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है और उसकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद यात्रियों में भय का माहौल है। रेलवे और सेना के अधिकारी भी मामले की जांच में जुटे हैं।
प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वारदात के पीछे व्यक्तिगत रंजिश थी या किसी अन्य कारण से हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
