पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आय से 315 प्रतिशत अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज की पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर और उनके पति सुशील गुर्जर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई करीब दो साल तक चली विस्तृत जांच के बाद की गई है।
एसीबी की जांच रिपोर्ट के अनुसार, मुनेश गुर्जर ने अपने कार्यकाल 10 नवंबर 2020 से 4 अगस्त 2023 तक आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। जांच में खुलासा हुआ कि इस अवधि में मुनेश और उनके पति की कुल वैध आय, जिसमें वेतन और ब्याज शामिल है, लगभग 50 लाख 57 हजार रुपये थी, जबकि इसी दौरान उन्होंने करीब 2 करोड़ 9 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित की। यानी उनकी संपत्ति में वैध आय की तुलना में 315 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
एसीबी के अनुसार, मेयर बनने से पहले मुनेश गुर्जर के पास लगभग 23 लाख 84 हजार रुपये की संपत्ति थी। वहीं, कार्यकाल के दौरान उनकी संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। जांच के बाद ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मुनेश गुर्जर इससे पहले ‘पट्टे देने के एवज में रिश्वत’ लेने के मामले में भी चर्चा में रही थीं। एसीबी अब उनके और उनके पति के आय स्रोतों की गहन जांच कर रही है।