चमत्कारी गौ रक्षक श्री भैरव देव का किया विशेष श्रृंगार

By :  vijay
Update: 2024-12-29 10:37 GMT

निम्बाहेड़ा। नगर पालिका द्वारा प्रदत्त एवं श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला समिति द्वारा संचालित गौ शाला परिसर में स्थित चमत्कारी गौ रक्षक श्री भैरव देव (लिमड़िया भेरू जी) का रविवार को चौदस तिथि के अवसर पर पंडित मनोज शर्मा के द्वारा विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई।

इस अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा सहित गौ शाला समिति के सदस्य दिलीप मोदी, लाला दशोरा, डॉ. आशीष टांक, मनीष जैन, विनोद नागोरी सहित भक्तजनों ने श्री भैरव देव के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।

Similar News