जयपुर से खबर: मदरसे की छात्रा से मौलवी ने किया जबरन निकाह

Update: 2025-04-06 18:21 GMT
मदरसे की छात्रा से मौलवी ने किया  जबरन निकाह
  • whatsapp icon

 जयपुर। जयपुर में एक मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी मौलाना मुफ्ती सलीम द्वारा छात्रा का अपहरण कर निकाह करने और निकाह का फर्जी प्रमाण-पत्र बनवा लेने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें मौलवी का सहयोग करने वाले नईम, फाजील, राशिद एवं अन्य को भी आरोपित बनाया है।

मौलवी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी

पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी मदरसा में पढ़ने जाती थी। उसी दौरान मौलवी ने उसे जाल में फंसाकर फर्जी तरीके से निकाह किया और फिर उसके साथ अनैतिक रूप से शारीरिक संबंध बनाए। निकाह का विरोध करने पर मौलवी ने जान से मारने की धमकी भी दी।

मदरसे की जांच की मांग  

युवती के पिता ने शनिवार को भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य से मुलाकात कर मौलाना के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग मांगा है। बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि मदरसा न तो राज्य सरकार से पंजीकृत है और ना ही किसी अन्य संस्था से मान्यता प्राप्त है। विधायक ने कलेक्टर जितेंद्र सोनी से मदरसे की जांच की मांग की है।

Similar News